Advertisement
आशंका: कोलियरी क्षेत्र में भूमिगत आग सुलगने से बढ़ता जा रहा खतरा, भवानीपुर पैच में फिर सुलगी आग
चितरा: एसपी माइंस चितरा कोलियरी के भवानीपुर पैच में आग लगने से अबतक करोड़ों का नुकसान हो चुका है. इसके बाद भी कोलियरी प्रबंधन द्वारा कोई ठोेस कदम नहीं उठाया जा रहा है. एक बार फिर आग सुलगने से खतरा मंडराने लगा है. आग भी अंदर ही अंदर फैलती जा रही है, जिस कारण कोलियरी […]
चितरा: एसपी माइंस चितरा कोलियरी के भवानीपुर पैच में आग लगने से अबतक करोड़ों का नुकसान हो चुका है. इसके बाद भी कोलियरी प्रबंधन द्वारा कोई ठोेस कदम नहीं उठाया जा रहा है. एक बार फिर आग सुलगने से खतरा मंडराने लगा है. आग भी अंदर ही अंदर फैलती जा रही है, जिस कारण कोलियरी को भारी नुकसान हो रहा है. आसपास के ग्रामीण भी दहशत में जी रहे हैं.
कोलियरी के भवानीपुर पैच में वर्षाें पूर्व आग लगी है. लेकिन कोलियरी प्रबंधन द्वारा पानी छिड़काव कर व धुआं निकलने वाले स्थान पर अत्यधिक मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया था. जिस वजह से धुआं भले ही निकलना बंद हो गया था लेकिन आग अंदर ही अंदर फैलता जा रहा था.
लेकिन अत्याधुनिक तरीके से जबतक आग बुझाने का काम नहीं किया जायेगा तब आग पर काबू नहीं पाया जा सकता है. अगर कोलियरी प्रबंधन जल्द ही इस मामले में गंभीरता नहीं बरती और कोई ठोस प्रबंधन नहीं किये गये तो वह दिन दूर नहीं जब यहां भी झरिया जैसे हालात उत्पन्न हो जायेंगे. इसलिए सतर्कता बरतनी जरूरी हो गई है.
कहते हैं महाप्रबंधक
महाप्रबंधक अनुराग कुमार ने कहा कि जहां पर आग लगी है उस स्थान को अच्छी तरह से जांच कराया जा रहा है. कोलियरी की सुरक्षा देखते हुए आग बुझाने हेेतु आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement