28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, महिला समेत चार सदस्य गिरफ्तार

मधुपुर: पुलिस ने एक बड़े वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. इसमें अबतक एक महिला समेत चार सदस्यों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं पुलिस ने चोरी की एक बोलेरो गाड़ी व टीवीएस अपाची बाइक बरामद किया है. पुलिस के अनुसार वाहन चोर गिरोह की गिरफ्तार महिला सदस्य इरम उर्फ कंचन […]

मधुपुर: पुलिस ने एक बड़े वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. इसमें अबतक एक महिला समेत चार सदस्यों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं पुलिस ने चोरी की एक बोलेरो गाड़ी व टीवीएस अपाची बाइक बरामद किया है. पुलिस के अनुसार वाहन चोर गिरोह की गिरफ्तार महिला सदस्य इरम उर्फ कंचन देवी मधुपुर के भेड़वा मुहल्ले की रहनेवाली है.

बाद में मधुपुर पुलिस ने कंचन की निशानदेही पर सारवां के बगीचा गांव में छापेमारी कर मनोज हाजरा व तेलियाडीह निवासी निताइ हाजरा को दबोचा. फिर मधुपुर से ही मिहिजाम निवासी मनोज मल्लिक को भी पकड़ा.

बताते चलें कि इसके पूर्व भी 17 मार्च 2010 को कंचन सहित उसके पति धनबाद के भूली निवासी चंदन कुमार चौधरी को बाइक चोरी मामले में मधुपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. चंदन तो भी काराधीन है, किंतु कंचन चार माह पूर्व ही जमानत पर जेल से बाहर आयी है.

साथियों के साथ बोलेरो बिक्री का प्रयास कर रही थी कंचन : पुलिस सूत्रों के अनुसार कंचन चोरी की बोलेरो को उक्त युवकों के साथ मिल कर बेचने का प्रयास कर रही थी. बरामद गाड़ी महिजाम का है, जिसे एक माह पूर्व ही मनोज मल्लिक ने अपने साथियों के साथ मिल कर चुराया था. पुलिस ने बताया कि मनोज हाजरा पूर्व में जामताड़ा थाना व चितरंजन थाना के अलग-अलग कांडों में जेल भी जा चुका है तथा मोहनपुर व सारवां थाना का भी फरार आरोपित है. मनोज मल्लिक भी डकैती तथा रेलवे के लोहा चोरी मामले में जेल जा चुका है. निताइ हाजरा पर भी कई केस है. बताया जाता है कि इस कांड में तीन आरोपित अब भी फरार है. उन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी केके साहु के नेतृत्व में छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें