23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामला पहुंचा थाना, बाहर समझौता, देवर-भाभी में प्रेम प्रसंग पति ने दिया तलाक

पालोजोरी: थाना क्षेत्र की एक विवाहिता महिला का अपने प्रेमी देवर के संग फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना से नाराज विवाहिता के पति ने महिला को तलाक दे दिया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि दुमका जिला की एक युवती का विवाह पालोजोरी थाना क्षेत्र के एक […]

पालोजोरी: थाना क्षेत्र की एक विवाहिता महिला का अपने प्रेमी देवर के संग फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना से नाराज विवाहिता के पति ने महिला को तलाक दे दिया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि दुमका जिला की एक युवती का विवाह पालोजोरी थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ साल पूर्व हुई थी.

विवाह के कुछ साल बाद महिला का अपने गोतिया के देवर के साथ प्रेम हो गया. दोनो देवर भाभी 10 दिन पूर्व घर से फरार हो गए. काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने दोनों को पकड़ कर पालोजोरी थाना लाया. जहां प्रेमी देवर ने विवाहिता भाभी के साथ विवाह करने के लिए रजामंदी जाहिर की. इसके बाद विवाहिता के पति ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया.

तलाक के बाद युवती अपने पिता के साथ नैहर लौट गई. प्रेमी युवक के शादी के लिए राजी होने के बाद युवती के नैहर पक्ष के लोगों ने इस मामले को सामाजिक रूप से सुलझाने की बात कहते हुए थाना से युवती को अपने घर ले गए. मामले को लेकर यहां चर्चा का बाजार गर्म है. हलांकि इस संबंध में थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो ने किसी भी पक्ष के द्वारा मामला दर्ज नहीं कराये जाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें