ट्रक का अगला टायर अचानक ब्लास्ट हो गया था. घटना में राम बाबू शर्मा, सुरेश बैठा, शैलेश साह, चंद्रिका मुखिया, हिरेंद्र मुखिया नामक कांवरियाें की मौत हो गयी. वहीं, पूजा चौधरी, अखिलेश चौधरी, धनंजय मुखिया, भरत प्रसाद, शंकर मुखिया, रमेश साहनी, विजय साहनी, बाबूलाल मुखिया, गणेश मुखिया, बिजली राम तथा जीप चालक अंजन कुमार को घायल हो गये.
Advertisement
कांवरियों पर पलटा ट्रक, पांच की मौत
चकाई (जमुई): चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर महेशापत्थर मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के निकट मंगलवार की सुबह बालू लदा ट्रक की चपेट में आने से पांच कांवरियाें की मौत हो गयी. वहीं, आठ कांवरिया घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल विजय सहनी नामक कांवरिये को […]
चकाई (जमुई): चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर महेशापत्थर मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के निकट मंगलवार की सुबह बालू लदा ट्रक की चपेट में आने से पांच कांवरियाें की मौत हो गयी. वहीं, आठ कांवरिया घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल विजय सहनी नामक कांवरिये को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, बीआर 22 पी 0834 नंबर की जीप वाहन बेतिया जिले के जोगापट्टी नवलपुर गांव से कांवरिया सदस्यों को देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम से पूजा करवा कर वापस राजगीर जा रहा था. चकाई थाना क्षेत्र के महेशापत्थर मोड़ के समीप वाहन में कुछ गड़बड़ी आने के कारण जीप चालक वाहन के रोक कर ठीक करने का प्रयास कर रहा था, जबकि उस पर सवार कांवरिया अाराम करने की नीयत से सड़क किनारे बैठ गये. तभी अचानक बालू लदा टक वाहन असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और सभी कांवरिया उसकी चपेट में आ गये.
ट्रक का अगला टायर अचानक ब्लास्ट हो गया था. घटना में राम बाबू शर्मा, सुरेश बैठा, शैलेश साह, चंद्रिका मुखिया, हिरेंद्र मुखिया नामक कांवरियाें की मौत हो गयी. वहीं, पूजा चौधरी, अखिलेश चौधरी, धनंजय मुखिया, भरत प्रसाद, शंकर मुखिया, रमेश साहनी, विजय साहनी, बाबूलाल मुखिया, गणेश मुखिया, बिजली राम तथा जीप चालक अंजन कुमार को घायल हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement