देवघर: समाहरणालय में अपर उपायुक्त शिवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी की समीक्षा हुई. मुख्य समारोह नगर स्टेडियम में होगा. जिसमें राज्य के पर्यटन व नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान तिरंगा फहरायेंगे. परेड में जिला पुलिस, जैप, स्कूली छात्र-छात्राएं, आरके मिशन के बैंड के अलावा लगभग डेढ़ दर्जन सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों की झांकी निकाली जायेगी. शहर को साफ-सुथरा रखने और विद्युत सज्जा करने का निर्देश दिया गया है. इससे पूर्व नगर स्टेडियम में परेड का फाइनल पूर्वाभ्यास किया गया.
एसपी, एसडीओ व एसडीपीओ ने परेड का निरीक्षण भी किया. 26 जनवरी के दिन परेड के दौरान झांकी में आकर्षक नृत्य की भी प्रस्तुति बच्चों द्वारा होगी. दोपहर बाद प्रशासन एकादश बनाम नागरिक एकादश के बीच क्रिकेट मैच खेला जायेगा. वहीं शाम को एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम होगा. जिसमें जिला सांस्कृतिक परिषद द्वारा चयनित कलाकार शिरकत करेंगे.
बैठक में एसडीओ जय ज्योति सामंता, डीइओ शशि सिंह, डीएसइ सुधांशु शेखर मेहता, डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा, जिला सांस्कृतिक परिषद के पूरन शंकर फलाहारी, एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, प्रो आरएन सिंह, आरसी सिन्हा सहित विभागों के अधिकारी व शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद थे.