28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवभक्त तीन दिन तक ही कर सकेंगे स्पर्श पूजा

देवघर : बांग्ला पंचांग के अनुसार रविवार से बांग्ला श्रावण मास शुरू हो जायेगा. यह 16 अगस्त तक चलेगा. बांग्ला श्रावण मास में भक्त तीन दिन तक ही बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा कर सकेंगे. क्योंकि इसके बाद बाबा मंदिर के गर्भगृह में अरघा लगा दिया जायेगा. मिथिला पंचांग के अनुसार 19 जुलाई को गुरु […]

देवघर : बांग्ला पंचांग के अनुसार रविवार से बांग्ला श्रावण मास शुरू हो जायेगा. यह 16 अगस्त तक चलेगा. बांग्ला श्रावण मास में भक्त तीन दिन तक ही बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा कर सकेंगे. क्योंकि इसके बाद बाबा मंदिर के गर्भगृह में अरघा लगा दिया जायेगा. मिथिला पंचांग के अनुसार 19 जुलाई को गुरु पूर्णिमा तिथि पर श्रावणी मेला का उद्घाटन किया जायेगा तथा 20 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो जायेगा. इसी दिन बाबा मंदिर के गर्भगृह में अरघा लगाया जायेगा. यह अरघा 18 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन खुलेगा. इसके बाद फिर से भक्त बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा कर सकेंगे.

श्रावणी मेले में चलेंगी सात स्पेशल ट्रेनें : श्रावणी मेले के दौरान जसीडीह व बैद्यनाथ धाम स्टेशनों पर यात्रियों की संभावित अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी आसनसोल डिवीजन के पीआरओ बी मुर्मू ने दी. उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रि‍यों की भीड़ दोनों स्टेशनों में बढ़ जाती है. इससे नि‍बटने के लिए रेलवे द्वारा 20 जुलाई से 19 अगस्‍त तक सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी.
बांग्ला पंचांग के अनुसार रविवार से शुरू हो जायेगा सावन मास
मिथिला पंचांग के अनुसार 20 जुलाई से शुरू होगा श्रावणी मेला
19 जुलाई तक भक्त कर सकेंगे स्पर्श पूजा, 20 से लग जायेगा अरघा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें