28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डबल मर्डर का खुलासा: ओझा-गुनी के चक्कर में हत्या

जसीडीह के पछियारी कोठिया में हुए डबल मर्डर का खुलासा देवघर : जसीडीह के पछियारी कोठिया गांव में 10 जून को हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उन दोनों की निशानदेही पर गांव के एक तालाब का पानी सूखा कर लकड़ी का […]

जसीडीह के पछियारी कोठिया में हुए डबल मर्डर का खुलासा
देवघर : जसीडीह के पछियारी कोठिया गांव में 10 जून को हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उन दोनों की निशानदेही पर गांव के एक तालाब का पानी सूखा कर लकड़ी का मुंगरा समेत आरोपितों के खून के छींटे लगे कपड़े भी बरामद किये गये हैं.
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जालीम मांझी उर्फ जालीम सिंह व कंचनियां देवी हत्या मामले में पछियारी कोठिया गांव निवासी विक्रम हांसदा और फुलेश्वर मांझी को गिरफ्तार किया गया.
इन दाेनों के अलावा एक अन्य आरोपित भी घटना में शामिल था, जिसकी पहचान हो गयी है. फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करायी जा रही है. आरोपितों ने पुलिस के पास पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है. इसके बाद इन दोनों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का मुंगरा तालाब का पानी सूखा कर बरामद किया गया.
इसी मुंगरा से जालीम व कंचनियां की हत्या की गयी थी. इन दोनों की निशानदेही पर कंचनियां के घर के आंगन से खोला गया बल्ब भी बरामद हुआ है. आरोपितों के बताये अनुसार ओझा-गुनी के चक्कर में जालीम की जान गयी और घटना कंचनियां ने देख लिया था, इसलिए उसकी हत्या कर दी गयी थी. पूछताछ में यह भी पता चला है कि जालीम का अक्सर कंचनियां के घर आना-जाना था. जालीम ने एक बार कबूतर काटा था और उसी दिन विक्रम के किसी रिश्तेदार को खून की उल्टी होने के बाद मौत हो गयी थी.
ऐसे में उसी को घटना के लिए जिम्मेवार मानते हुए हत्या की साजिश रची गयी थी. घटना के पूर्व शाम में जालीम ने बकरा खरीद कर लाया था, इससे गांव में शंका हुई कि अब बकरा की बलि देते ही फिर किसी की जान जायेगी. इसी आशंका में जालीम को मार दिया गया और घटना के चश्मदीद कंचनियां को भी रास्ते से हटा दिया गया था. इस संबंध में जसीडीह थाना कांड संख्या 125/16 दर्ज कराया गया था. प्रेस वार्ता में जसीडीह इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विनोद कुमार भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें