19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात जोनल कार्यालय से होगी सफाई की निगरानी

देवघर:श्रावणी मेले के दौरान नगर निगम का सात जोनल कार्यालय संचालित रहेगा. सभी जोनल कार्यालय मेले में संचालित ओपी से टाइअप रहेंगे. मेले में निगम की ओर से मुख्य रुप से बाबा मंदिर, शिवगंगा के पूर्वी घाट, मानसरोवर, बीएड कॉलेज, नगर निगम, डिपो व आचार्य नरेंद्र भवन में जोनल कार्यालय संचलित रहेगा. यह जानकारी निगम […]

देवघर:श्रावणी मेले के दौरान नगर निगम का सात जोनल कार्यालय संचालित रहेगा. सभी जोनल कार्यालय मेले में संचालित ओपी से टाइअप रहेंगे. मेले में निगम की ओर से मुख्य रुप से बाबा मंदिर, शिवगंगा के पूर्वी घाट, मानसरोवर, बीएड कॉलेज, नगर निगम, डिपो व आचार्य नरेंद्र भवन में जोनल कार्यालय संचलित रहेगा. यह जानकारी निगम के सीइओ संजय कुमार सिंह ने दी. सीइओ ने कहा कि निगम को कोई विधि व्यवस्था का कार्य नहीं देखना है.

निगम मुख्य रुप से मेले में सफाई, बिजली, पानी आदि मूलभूत व्यवस्था के लिए मुख्य रुप से जवाबदेह है. इसके लिए मेले में 1350 सफाई मजदूर को सभी जोनल कार्यालय के अंतर्गत लगाया जायेगा. सभी जोनल में एक पर्यवेक्षक रहेंगे. पर्यवेक्षक के ऊपर ओपी की निगरानी होगी. सभी ओपी से टाइअप रहेंगे, ताकि किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. मजदूर को तीन रंग नारंगी, पीला व हरे रंग की वरदी दी जायेगी.

तीनों शिफ्ट में अलग-अलग रंग के वरदी वाले सफाईकर्मी कार्य करेंगे. इससे पहचान करने में सुविधा होगी. किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की परेशानी होगी, तो सीधे ओपी या जोनल कार्यालय से संपर्क कर तुरंत काम करने की सुविधा को बहाल करने की पूरी व्यवस्था रहेगी. पर्यवेक्षक को भी पीले रंग की वरदी में चेकदार रेडियम वर्दी दी जा रही है, ताकी इनकी पहचान आम लोग कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें