निगम मुख्य रुप से मेले में सफाई, बिजली, पानी आदि मूलभूत व्यवस्था के लिए मुख्य रुप से जवाबदेह है. इसके लिए मेले में 1350 सफाई मजदूर को सभी जोनल कार्यालय के अंतर्गत लगाया जायेगा. सभी जोनल में एक पर्यवेक्षक रहेंगे. पर्यवेक्षक के ऊपर ओपी की निगरानी होगी. सभी ओपी से टाइअप रहेंगे, ताकि किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. मजदूर को तीन रंग नारंगी, पीला व हरे रंग की वरदी दी जायेगी.
तीनों शिफ्ट में अलग-अलग रंग के वरदी वाले सफाईकर्मी कार्य करेंगे. इससे पहचान करने में सुविधा होगी. किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की परेशानी होगी, तो सीधे ओपी या जोनल कार्यालय से संपर्क कर तुरंत काम करने की सुविधा को बहाल करने की पूरी व्यवस्था रहेगी. पर्यवेक्षक को भी पीले रंग की वरदी में चेकदार रेडियम वर्दी दी जा रही है, ताकी इनकी पहचान आम लोग कर सकें.