जसीडीह :जसीडीह के बघोड़ी गांव के रहनेवाले जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष तथा जेपी, चंद्रशेखर, दिग्विजय विचार मंच के संयोजक अर्जुन मिश्र का निधन शुक्रवार को हो गया. उनके परिजनों ने बताया कि श्री मिश्र कई वर्षों से हर्ट की बीमारी से पीड़ित थे. इसी क्रम में गुरुवार की रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ जाने के बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने को कहा गया.
परिजनों ने उन्हें आसनसोल के एचसीएल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. वे अपने पीछे पत्नी कैलाश देवी, एक बेटी, दमाद, नाती व भतीजा समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये. घटना के बाद शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लगा गया. इस दौरान बांका की पूर्व सांसद पुतूल देवी, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, विधायक नारायण दास ने बताया कि श्री मिश्र एक महान पुरुष थे.
उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है. वे हमेशा हमारे बीच में रहेंगे. इस दौरान धरवाडीह पंचायत के मुखिया विवेक राय, जदयू जिलाध्यक्ष हर्षवधन सिंह, प्रभु चौधरी, सत्येंद्र देव, कन्हैया देव, बाबुधन देव, विवेकानंद देव, मुरली सिंह, देवदत रेणु, विरेंद्र राय, निरज सिंह, विजय सिंह, उमाकांत पंडित समेत सैकड़ों लोग परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे.