21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असहाय बच्चों के बीच बंटी खाद्य सामग्री

देवघर: देवघर फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ ने सोमवार को अपना दूसरा वार्षिक स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर संघ के सदस्यों ने नारायण सेवा आश्रम के असहाय बच्चों के बीच स्थापना दिवस मनाया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीओ जयज्योति सामंता के हाथों आश्रम के बच्चों के बीच वस्त्र, खाद्य सामग्री, कंबल व अन्य सामग्री वितरित […]

देवघर: देवघर फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ ने सोमवार को अपना दूसरा वार्षिक स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर संघ के सदस्यों ने नारायण सेवा आश्रम के असहाय बच्चों के बीच स्थापना दिवस मनाया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीओ जयज्योति सामंता के हाथों आश्रम के बच्चों के बीच वस्त्र, खाद्य सामग्री, कंबल व अन्य सामग्री वितरित की गयी.

बच्चों को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि खुद को असहाय कहे जाने वाले फुटपाथ दुकानदार हॉकर आज आश्रम में रहने वाले अनाथ व असहाय बच्चों के बीच आवश्यक सामग्री वितरित कर उन्हें सहारा देने का काम किया है.

यह समाज के लोगों के लिए एक उदाहरण है. इसके लिए जहां तक संभव होगा शहर के फुटपाथ दुकानदारों व हाकरों को सहयोग करेंगे. संघ के जिला संयोजक ने कहा कि आज हम सबों का यह दूसरा वार्षिक महोत्सव है. सभी फुटपाथ दुकानदार-हॉकर इस संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता ग्रहण करें व अपनी एकता का परिचय दें. इस अवसर पर संघ के जिला संयोजक दिलीप कुमार वर्णवाल, सचिव शंकर दास, मीडिया प्रभारी मनोज केसरी तथा संघ के अन्य पदाधिकारियों के अलावा कुंदन वर्णवाल, शंकर दास, राजेश, बब्लू, मोनु, उपेंद्र ठाकुर, बिट्ट, सुनील सिंह, अनिल सिंह, संतोष, बिरजू राउत, उपेंद्र वर्णवाल, जितेंद्र आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें