– मंदिर से सटे बड़े भू-भाग को बचाने के लिए सरकार गंभीर
– प्रबंधन बोर्ड की अगली बैठक के पटल पर रखा नाथबाड़ी का प्रस्ताव
देवघर : बाबा बैद्यनाथ मंदिर से सटे नाथबाड़ी की जमीन पर सरकार भी गंभीर है. शहर में मंदिर से सटे इस बड़े भू-भाग को बचाने के लिए सरकार ने जिला प्रशासन को प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया है.
पिछले दिनों देवघर अंचलाधिकारी द्वारा मंदिर प्रबंधन बोर्ड को नाथबाड़ी की जमीन संबंधित सौंपी गयी रकवा व क्षेत्रफल की रिपोर्ट के बाद एक बार फिर बोर्ड इसका नये सिरे से मापी करने की तैयारी कर रही है. सीओ द्वारा लगभग 30 हजार स्क्वायर फीट जमीन नाथबाड़ी में शामिल होने की रिपोर्ट सौंपी गयी थी. इसमें आठ हजार स्क्वायर फीट जमीन पर दुकानें निर्मित होने की बात कही गयी थी.
लेकिन मंदिर प्रबंधन बोर्ड को नाथबाड़ी में 32 हजार स्क्वायर फीट जमीन होने की सूचना है इसलिए बोर्ड द्वारा पुन: दुकानों की मापी करायी जायेगी. बताया जाता है कि नाथबाड़ी की जमीन पर काफी संख्या में दुकानें है व कुछ भाग में इस पर कब्जा भी है. इसलिए नाथबाड़ी की जमीन का पुन: सीओ द्वारा मापी करायी जायेगी.