– घटना जसीडीह थाना क्षेत्र के बड़ा धोबाना गांव की
– 11 वीं के छात्र सत्यम ने खाया था विषैला पदार्थ
– पिता के अनुसार पढ़ने में बहुत तेज था सत्यम
देवघर : अच्छे कॉलेज में नामांकन नहीं हुआ, तो जसीडीह थाना क्षेत्र के बड़ा धोबाना गांव निवासी 17 वर्षीय छात्र सत्यम कुमार ने जान दे दी. परिजनों के अनुसार, सत्यम ने विषैला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.
बताया जाता है कि शिक्षा परियोजना में बतौर सीआरसी कार्य करने वाले अतींद्र कुमार मंडल शनिवार रात को खाना खाकर सो गये. उनका दोनों पुत्र शुभम व सत्यम एक कमरे में सोया. रात करीब तीन बजे शुभम ने फोन कर सूचना दिया कि सत्यम ने विषैला पदार्थ खा लिया.
तुरंत उसे सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टर की सलाह पर भरती कर इलाज किया जा रहा था. इसी क्रम में अहले सुबह करीब 4:40 बजे उसकी मौत हो गयी. पिता के अनुसार सत्यम पढ़ने में बहुत तेज था. संत जेवियर्स रांची में नामांकन कराना चाहता था. वहां नामांकन नहीं हो सका, तब देवघर कॉलेज के साइंस संकाय में उसका नामांकन कराया गया था. घटना की सूचना सदर अस्पताल के डॉक्टर ने पुलिस सहायता केंद्र को भेज दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.