19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा विधायक को धमकी मामले में दो हिरासत में

गोड्डा: गोड्डा विधायक अमित मंडल को फोन पर बम से उठाने की धमकी मामले में गोड्डा पुलिस ने काॅल ड्रेस के आधार पर दो लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उक्त दोनों लोगों से पूछताछ में धमकी देने मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस इस […]

गोड्डा: गोड्डा विधायक अमित मंडल को फोन पर बम से उठाने की धमकी मामले में गोड्डा पुलिस ने काॅल ड्रेस के आधार पर दो लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उक्त दोनों लोगों से पूछताछ में धमकी देने मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य लोगों के पास पहुंचने का प्रयास कर रही है.

वहीं इस मामले में पुलिस ने कुछ भी खुलासा करने से इनकार किया है. पुलिस ने कहा कि अभी कॉल डीटेल लिया जा रहा है. बता दें कि 15 जून को विधायक को मोबाइल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इस मामले में थाना प्रथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. मामला हाई प्रोफाइल व विधायक को होने से पुलिस तुरंत हरकत में आयी.


विधायक के मोबाइल पर आने वाले मोबाइल नंबर ट्रेस पुलिस ने किया. मोबाइल नंबर के ट्रेस के आधार पर पुलिस ने पोड़ैयाहाट प्रखंड के पेरघोडीह निवासी चमकलाल मंडल को घोरमारा स्थित उसकी बहन के घर से हिरासत में लिया.

इससे पूछताछ करने के बाद दूसरे दिन उसके बहनोई भवेंद्र मंडल को भी पुलिस ने पूछताछ के लिये हिरासत में लिया. पुलिस पिछले दो दिनों से दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि चमकलाल मंडल भाजपा के पोड़ैयाहाट प्रखंड के उपाध्यक्ष हैं. इस कारण हर बिंदु को ध्यान में रख कर पुलिस पूछताछ कर ही है. खास कर पुलिस कई लोगों का भी मोबाइल कॉल डीटेल खंगाल रही है.
साइबर ठग कुंदन मंडल की साजिश तो नहीं!
बता दें कि पूछताछ के लिये हिरासत में लिये गये भवेंद्र मंडल ने घोरमारा के साइबर ठग कुंदन मंडल को पकड़वाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद से दोनों के बीच विवाद चल रहा है. लोगों की मानें तो कुंदन मंडल की बहन की शादी गोड्डा के कोरका गांव में हुई. वहीं गोड्डा विधायक का भी घर है. इसके बाद कुंदन भवेंद्र को सबक सिखाने का मौका खोजने लगा. सूत्रों की मानेें तो कोरका से विधायक का नंबर लेकर कुंदन ही विधायक को धमकी भरा फोन किया हो. लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें