27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

याद किये गये सलामत, अमानत व शेख हारुन

जसीडीह : रोहिणी शहीद स्थल पर गुरुवार को समारोह पूर्वक शहीद दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया. कार्यक्रम में विधायक नारायण दास, उपायुक्त अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी सहित अन्य अधिकारी व शहीद के परिजनों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किये. समारोह में विधायक श्री दास […]

जसीडीह : रोहिणी शहीद स्थल पर गुरुवार को समारोह पूर्वक शहीद दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया. कार्यक्रम में विधायक नारायण दास, उपायुक्त अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी सहित अन्य अधिकारी व शहीद के परिजनों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किये.
समारोह में विधायक श्री दास ने कहा कि वर्ष 1857 में देश में आजादी की लड़ाई चल रही थी. इसी दौरान मंगल पांडेय के नेतृत्व में सलामत अली, अमानत अली और शेख हारुन ने रोहिणी गांव से आजादी का बिगुल फुंक दिया और तीनों ने अंग्रजी हुकुमत के वरीय पदाधिकारी की हत्या 12 जून 1857 का कर दी थी. इसके बाद अंग्रेजी हुकुमत ने तीनों काे हिरासत में लेकर बिना न्यायिक प्रक्रिया पूरा किये ही तीनों को रोहिणी में आम के पेड़ से फांसी लटका दिया था. उनसे प्रेरणा लेते हुए गांव के भुनेश्वर पांडेय, जानकी नापित समेत दर्जनों स्वतंत्रता सेनानी आजादी की लड़ाई में प्रमुख योगदान दिया.
उपायुक्त ने कहा कि जिले की स्थापना के बाद से ही आजादी के शहीद सिपाहियों के याद करने की एक अच्छी परंपरा चल रही है, इससे हमें कुछ सिखने को मिलता है और हमें उनके बीच रह कर देश की सेवा करने का सौगात मिला है.
इस अवसर पर डीडीसी मीना ठाकुर, एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता, एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, बीडीओ राजनीश कुमार, सीओ शैलेश कुमार, कार्यपालक अभियंता देवलाल उरांव, वार्ड पार्षद रीता चौरसिया, राजेन्द्र दास समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें