Advertisement
प्रवेश-कार्ड में होगी सटीक जानकारी : मंत्री
देवघर: श्रावणी मेला में आनेवाले श्रद्धालु सुखद अनुभूति लेकर बाबाधाम से जायेंगे. कांवरियों के आगमन से लेकर गंतव्य तक पहुंचाने की पूूरी तरह ठोस व्यवस्था रहेगी. उक्त बातें राज्य के पर्यटन मंत्री सह श्राइन बोर्ड के उपाध्यक्ष अमर बाउरी ने देवघर सर्किट हाउस में श्रावणी मेला की तैयारी की समीक्षा के दौरान कही. मंत्री ने […]
देवघर: श्रावणी मेला में आनेवाले श्रद्धालु सुखद अनुभूति लेकर बाबाधाम से जायेंगे. कांवरियों के आगमन से लेकर गंतव्य तक पहुंचाने की पूूरी तरह ठोस व्यवस्था रहेगी. उक्त बातें राज्य के पर्यटन मंत्री सह श्राइन बोर्ड के उपाध्यक्ष अमर बाउरी ने देवघर सर्किट हाउस में श्रावणी मेला की तैयारी की समीक्षा के दौरान कही.
मंत्री ने कहा कि श्रावणी मेला में मंदिर में जलार्पण के लिए टाइम स्लॉट प्रवेश-कार्ड पूरे सटीक आंकड़ों के साथ वितरण किया जायेगा. प्रवेश-कार्ड के जरिये श्रद्धालुओं को सुगम जलार्पण कराया जायेगा. कांवरियों की कतार में सभी सुविधा रहेगी. इसके तहत 30 जून तक रूट लाइनिंग में सभी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया. इस वर्ष मेले में क्यू कॉम्प्लेक्स के पहला तल्ले का प्रयोग किया जायेगा, इसके लिए निगम के सीइओ को निरंतर कार्यों की मॉनिटरिंग करने को कहा गया.
14 सेक्टर बनाये जायेंगे : बैठक में बताया गया कि कांवरिया पथ से लेकर रूट लाइनिंग में कुल 14 प्रशासनिक सेक्टर व छह ट्रैफिक पोस्ट बनाये जायेंगे. मंत्री ने कांवरिया पथ में इंद्र वर्षा की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया व साथ ही स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था जगह-जगह पर ठोस रहेगी. किसी भी इमरजेंसी से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को विभिन्न सुविधाओं से लैस किया जायेगा. बासुकिनाथ में भी कांवरिया रुट लाइनिंग व सुगम जलार्पण के लिए व्यवस्था की जायेगी. दोनों स्थानों पर शौचालय, पेयजल व बिजली की व्यवस्था को बिल्कुल दुरुस्त करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया. बैठक में पर्यटन सचिव अविनाश कुमार, आयुक्त बालेश्वर सिंह, डीआइजी डीबी शर्मा, देवघर डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी, दुमका डीसी राहुल सिन्हा व एसपी विपुल शुक्ला आदि थे.
बाबाधाम से तारापीठ तक बससेवा पैकेज
मंत्री ने कहा कि इस वर्ष पर्यटन विभाग बाबाधाम से बासुकिनाथ, मलुटी, मसानजोर व तारापीठ तक यात्री बस की सुविधा एक पैकेज के तहत देगी. पैकेज में बस की सुविधा प्राप्त कर श्रद्धालु धार्मिक स्थलों का दर्शन करेंगे. देवघर से जसीडीह तक चार सिटी बस की भी सुविधा सरकार की ओर से दी जायेगी. पर्यटन विभाग ही इस वर्ष श्रावणी मेला के संचालन में अग्रणी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement