देवघर : जिला कोषागार के समक्ष अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर बैठे अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग ) के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. हड़ताली कर्मचारियों ने चौथे दिन भी अपनी आवाज बुलंद की और सरकार के विराेध में नारे लगाये. वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार मांगे मान नहीं लेती है, आंदोलन जारी रहेगा. बताया गया है कि 25 मई से अनिश्चितकालीन धरना पर कर्मचारी चले गये हैं
जिससे विभिन्न दफ्तरों व न्यायालयों में काम बाधित है. जिला अभिलेखागार से नकल भी नहीं बन पा रहा है. इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. संघ के कर्मियों में सुबोध कुमार राजहंस,मनोज देव, अशोक प्रसाद, शंभु प्रसाद, समीर आदि ने अपने अपने विचार रखे.