Advertisement
देवघर के छोटू की गोड्डा में वज्रपात से मौत
गोड्डा : देवदांड़ थाना क्षेत्र के देवदांड़ गांव में शुक्रवार को तेज बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य युवक घायल हो गया. दोनों युवक देवघर के बसमता गांव निवासी बताया जा रहा है. उपमुखिया रोहित सेन ने बताया कि शाम चार बजे तेज […]
गोड्डा : देवदांड़ थाना क्षेत्र के देवदांड़ गांव में शुक्रवार को तेज बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य युवक घायल हो गया. दोनों युवक देवघर के बसमता गांव निवासी बताया जा रहा है. उपमुखिया रोहित सेन ने बताया कि शाम चार बजे तेज बारिश हो रही थी.
बारिश से बचने के लिए देवदांड़ के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बरामदा में छोटू कुमार साह (17) व उत्तम कुमार (18) रुका था. इस दौरान वज्रपात की चपेट में आने से छोटू कुमार की मौत हो गयी. वहीं उत्तम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों सदर अस्पताल पहुंचाया. आॅन ड्यूटी चिकित्सक मंटू कुमार टेकरीवाल ने छोटू कुमार साह को मृत घोषित कर दिया.
देवघर का रहने वाला था मृतक : देवदांड़ में छोटू कुमार साह व उत्तम कुमार कारिगीरी का काम करता था. देवघर जिला के कुंडा थाना के बासमाता गांव का छोटु कुमार साह था. दोनों देवदांड़ में भाड़े के मकान में रहता था. खाना खाने के बाद दोनों युवक स्कूल के पास के चापाकल से पानी लाने गया था. इसी दौरान बारिश शुरू होने लगी और दोनों स्कूल के बरामदा में रुक गया.
युडी केस दर्ज
नगर थाना के एएसआइ विकासेंदु त्रिपाठी ने बताया कि वज्रपात की घटना को लेकर सूचक द्वारिका साह के फर्द बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement