स्थानीय लोगों की मदद से झुनझुन जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र स्थितमुगाला गांव निवासी अनिता कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसके हाथ समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोट बता कर भरती करा दिया. घायल अनिता के पिता राजेंद्र सिंह ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि 18 मई को वे लोग घर से चले थे. सुबह में जसीडीह में उतरे और बैद्यनाथधाम स्टेशन आने के लिए लोकल ट्रेन पकड़े.
सत्संग हॉल्ट पर किसी ने कह दिया कि गाड़ी बैद्यनाथधाम पहुंच गयी. इसी में अनिता ट्रेन से उतर गयी, किंतु उसे जानकारी हुई कि बैद्यनाथधाम स्टेशन नहीं है. इसी में पुन: चढ़ने के दौरान गाड़ी खुल गयी तो वह नीचे गिर गयी. बाल-बाल अनिता बच गयी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.