28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली करंट से केबुल ऑपरेटर की मौत

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के ताराबाद नवाडीह स्कूल के समीप बिजली पोल पर चढ़ कर केबुल तार ठीक कर रहे प्राइवेट ऑपरेटर जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी निवासी सुदामा महथा (23)की 11 हजार वोल्ट के बिजली करंट तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक केबुल ऑपरेटर के शव […]

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के ताराबाद नवाडीह स्कूल के समीप बिजली पोल पर चढ़ कर केबुल तार ठीक कर रहे प्राइवेट ऑपरेटर जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी निवासी सुदामा महथा (23)की 11 हजार वोल्ट के बिजली करंट तार की चपेट में आने से मौत हो गयी.
घटना के बाद मृतक केबुल ऑपरेटर के शव के साथ परिजनों व आक्रोशित लोगों ने मिल कर करीब दो घंटे तक टावर चौक को जाम कर दिया. घटना के लिए केबुल संचालक को जिम्मेवार ठहराते हुए सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों व परिजनों द्वारा कार्रवाई की मांग की जा रही थी. साथ ही मृतक के आश्रित को मुआवजा समेत नौकरी दिलाने पर जोर दे रहे थे. टावर चौक जाम किये जाने की सूचना पर पहले नगर थाना गश्ती दल पहुंची और आक्रोशितों को समझा कर हटाने का प्रयास किया, किंतु वे सभी अपनी मांगों पर अड़े रहे.
लाठी-डंडे के साथ दुकान बंद कराया
दोपहर करीब डेढ़ बजे से टावर चौक जाम कर रहे लोग केबुल संचालक को घटनास्स्थल पर लाकर मुआवजा दिलाने की बात कह रहे थे. कार्रवाई में देर होता देख वे लोग सामने एक दतमन विक्रेता की दातुन व झुग्गीनुमा दुकानों से बांस के डंडे खींचकर जबरन दुकानें बंद कराने लगे.
डर के मारे आसपास के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान के शटर गिरा लिया. इसके बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर मोहनपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा समेत नगर थाना के एएसआइ भोला प्रसाद, बीडी प्रसाद, आरके सिंह व राजेश प्रसाद सशस्त्र बलों के साथ आये़ पुन: आक्रोशितों को समझाने की कोशिश की, फिर भी वे लोग नहीं माने. इसके बाद सीओ शैलेश प्रसाद व बीडीओ रजनीश कुमार आये.
इन अधिकारियों द्वारा समझाने के बाद भी मामला नहीं शांत हुआ, तो पूर्व मेयर राजनारायण खवाड़े उर्फ बबलू खवाड़े पहुंचे. अपनी मौजूदगी में लिखित समझाैता कराया, तब करीब चार बजे शाम में जाम समाप्त हुआ. सीओ ने बताया कि तत्काल पारिवारिक लाभ के तहत मृतक के आश्रित को 10 हजार रुपये का चेक दिया गया है. इसके अलावा पेंशन समेत इंदिरा आवास दिलाने का आश्वासन दिया गया है. पूर्व मेयर ने निगम के सीइओ से वार्ता कर मृतक की पत्नी को नौकरी दिलाने के पहल करने का आश्वासन दिया.
भाई का बयान : जबरन सुदामा को चढ़ाया गया था बिजली पोल पर
मृतक के भाई मिथुन महथा ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि हनुमान टिकरी निवासी केबुल संचालक उसके भाई को जबरन तार जोड़ने बिजली पोल पर चढ़ाये हुए था. उसी दौरान 11 हजार वोल्ट की तार के संपर्क में आकर वह झुलस गया और करंट के झटके से उक्त बिजली पोल से गिर कर उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद उसे मृत हालत में वहीं पड़ा छोड़ कर केबुल संचालक फरार हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर उनलोगों ने सुदामा को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
दोषी केबुल संचालक पर परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. नगर पुलिस ने मृतक के भाई द्वारा दर्ज किये बयान को कार्रवाई के लिये मोहनपुर थाना भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें