21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सखुआ जंगल की जमीन-पेड़ पर माफियाओं की नजर

धड़ले से हो रही पेड़ों की कटाई व जमीन पर भी कब्जा देवघर : शहर के बीच में स्थित करनगीबाद मौजा में वन विभाग के अधीन सखुआ जंगल की जमीन पर भू-माफियाओं की नजर है. करीब 12 एकड़ में फैले सखुआ जंगल के कीमती पेड़ों को माफियाओं द्वारा धीरे-धीरे काटकर जमीन पर कब्जा किया जा […]

धड़ले से हो रही पेड़ों की कटाई व जमीन पर भी कब्जा
देवघर : शहर के बीच में स्थित करनगीबाद मौजा में वन विभाग के अधीन सखुआ जंगल की जमीन पर भू-माफियाओं की नजर है. करीब 12 एकड़ में फैले सखुआ जंगल के कीमती पेड़ों को माफियाओं द्वारा धीरे-धीरे काटकर जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. वन विभाग की जमीन को इन दिनों अवैध ढंग से बेचकर घर बनाया जा रहा है. वन विभाग व प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है. जमीन पर कब्जा जमाने का यह खेल सखुआ जंगल के चारों अोर चल रहा है. भू-माफियाओं द्वारा उबड़-खाबड़ जमीन को भी रातों-रात समतल कर घेराबंदी की जा रही है. जमीन की बिक्री के लिए जंगल में ही रास्ता तक निकाला गया है.
दक्षिण मशान की जमीन को भी नहीं छोड़ा
भू-माफियाओं की नजर सखुआ जंगल के समीप दक्षिण मशान की जमीन पर भी है. माफियाओं ने दक्षिण मशान की जमीन तक को भी नहीं छोड़ा है. श्मशान की जमीन को भी कई टुकड़ों में बेचा जा रहा है. बताया जाता है कि श्मशान की जमीन गोचर के दायरे में है. दक्षिण मशान की जोरिया के आसपास गोचर जमीन को धड़ले से दान पत्र के जरिये बेचा जा रहा है.
जंगल में जियोलॉजिकल पार्क बनाने की योजना
12 एकड़ में फैले सखुआ जंगल में वन विभाग ने जियोलॉजिकल पार्क बनाने की योजना तैयार की है. वन विभाग की ओर से इसका प्रारूप तैयार कर सरकार को भेज दिया गया है. इस पार्क में विभिन्न तरह के जीव-जंतु होंगे. पार्क में आकर्षक पेड़-पौधे भी होंगे. लोग इस पार्क में भ्रमण कर सकते हैं. सरकार की आेर से स्वीकृति मिलते ही अगले वित्तीय वर्ष में जियोलॉजिकल पार्क का काम चालू हो सकता है.
क्या कहती हैं डीएफओ
सखुआ जंगल की जमीन व पेड़-पौधों की रक्षा के लिए डिमार्केशन किया गया है. वन विभाग की जमीन पर कब्जा की शिकायत नहीं मिली है. अगर जमीन पर कब्जा किया गया तो जांच कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सखुआ जंगल में जियोलॉजिकल पार्क की स्वीकृति जल्द ही मिलने वाली है. अगले वित्तीय वर्ष से इस कड़ी में काम हो सकता है. फिलहाल प्राक्कलन फाइनल किया जा रहा है.
– ममता प्रियदर्शी, डीएफओ, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें