शुक्रवार को सीडी समेत एक विस्त़ृत रिपोर्ट पूरे घटनाक्रम की तैयार कर ली गयी. रिपोर्ट में बुधवार को जिला परिषद की बैठक में शामिल रहने वाले सभी पदाधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर भी किया गया. इसके साथ ही बैठक की उपस्थिति पंजी का भी छायाप्रति निकाली गयी. पूरे मामले में रिपोर्ट तैयार कर पंचायतीराज विभाग समेत मुख्य सचिव तक सूचना भेजी जायेगी. बताया जाता है कि इससे पहले डीसी अरवा राजकमल को रिपोर्ट से अवगत कराया जायेगा, चूंकि जिप की बैठक के दौरान हुई घटनाक्रम के बाद सभी पदाधिकारी बैठक स्थगित करने की मांग करने लगे थे.
इसी क्रम में मामले की जानकारी एक पदाधिकारी द्वारा डीसी को दी गयी. उसके उपरांत डीसी ने पहले बैठक पूरा करने का निर्देश दिया. अब शनिवार को डीसी को रिपोर्ट व प्राथमिकी से संबंधित आवेदन से अवगत कराया जायेगा.