23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारवां इलाके में पुलिस ने की सघन छापेमारी

देवघर: न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह के पुरनदाहा स्थित पैतृक घर में हुई चोरी मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. बुधवार रात भर कांड के आइओ नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय के नेतृत्व में सारवां इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया. उक्त छापेमारी अभियान में दो-तीन संदिग्धों को पुलिस द्वारा पूछताछ के […]

देवघर: न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह के पुरनदाहा स्थित पैतृक घर में हुई चोरी मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. बुधवार रात भर कांड के आइओ नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय के नेतृत्व में सारवां इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया. उक्त छापेमारी अभियान में दो-तीन संदिग्धों को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए हिरासत में थाना लाया गया. दो संदिग्धों को नगर थाने में रख कर पूछताछ की जा रही है. वहीं चोरी मामलों के एक पुराने रिकॉर्डेड संदिग्ध को सारवां थाने में पुलिस पूछताछ कर रही है.

एसपी भी पहुंच रही हैं सारवां थाना

कांड के उदभेदन के प्रयास में एसपी भी लगातार मेहनत कर रही है. पिछले दो दिनों से एसपी ए विजयालक्ष्मी का सारवां थाना आना-जाना लगा है. दिन भर गुरुवार को एसपी सारवां थाने में ही रही. वहीं कई घंटे तक एसडीपीओ दीपक पांडेय भी सारवां थाने में जमे रहे. दोनों अधिकारी संदिग्धों से लगातार पूछताछ करने में जुटे रहे. पूछने पर मीडिया से बातचीत करने में दोनों पदाधिकारी इनकार कर गये.

सोने-हीरे के जेवरात की भी हुई चोरी

उक्त मामले की प्राथमिकी न्यायमूर्ति सिंह के पिता डॉ आरजी सिंह के आवेदन पर नगर थाने में दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के अनुसार चोरों ने एसबीआइ के लॉकर की चाबी सहित नगद 40 हजार रुपये व सोने-हीरे के जेवरात की चोरी की है. चोरी गये समान में सोने के चेन में लगे हीरे का लॉकेट, हीरे का दो टॉप्स, हीरे की पुरुष व महिला की अंगूठी, सोने के फूल आकार का एक जोड़ा टॉप, उसी डिजाइन का एक लॉकेट, पांच जोड़ा टॉप, एक जोड़ा बाली, सोने की अंगूठी, सोने का लॉकेट लगा काला मोती का मंगलसूत्र शामिल है. गृहस्वामी द्वारा चोरी गये सामान की कीमत का आकलन प्राथमिकी में नहीं किया गया है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 263/16 दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें