23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरत पड़ी, तो स्थानीय नीति में करेंगे संशोधन

देवघर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि जनता के हित में जरूरत पड़ी, तो स्थानीय नीति में भी संशोधन होगा. जब संविधान, सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन हो सकता है, तो स्थानीय नीति में क्यों नहीं हो सकता. मुख्यमंत्री सोमवार को देवघर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. […]

देवघर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि जनता के हित में जरूरत पड़ी, तो स्थानीय नीति में भी संशोधन होगा. जब संविधान, सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन हो सकता है, तो स्थानीय नीति में क्यों नहीं हो सकता. मुख्यमंत्री सोमवार को देवघर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा : स्थानीय नीति पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने जो पत्र मुझे दिया है, उसमें कोई आपत्ति नहीं है. अर्जुन मुंडा सहित भाजपा के सभी सांसद, आजसू पार्टी और विपक्ष के लोगों ने भी मुझे स्थानीय नीति लागू करने पर बधाई दी है.
कोई भी दे सकता है सुझाव : अर्जुन मुंडा के पत्र पर मुख्यमंत्री ने कहा : कानून इनसान ही बनाते हैं. कई प्रश्न काल्पनिक होते हैं, शंकाएं भी होती हैं. लेकिन, कार्यान्वयन के बाद ही शंकाओं व सवालों का जवाब मिलता है. सुझाव कोई भी दे सकता है. स्थानीय नीति पर कई सुझाव आये हैं. सुझाव झारखंड की जनता के हित में लगेगा, तो सरकार स्थानीय नीति में संशोधन करेगी.
भ्रष्टाचार मुक्त होगा राज्य : मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कोई भी अधिकारी पैसे लेते हैं तो सीधे जनता 181 डायल कर अपनी शिकायतें दर्ज करायें. इस पर तुरंत कार्रवाई का प्रोसेस शुरू हो जाती है. पिछले दिनों में 60 फीसद समस्या का समाधान हुआ. इसे अब 100 फीसदी करने का लक्ष्य है. प्रशासन को जनता के प्रति संवेदनशील होकर काम करना है. चाहे वह प्रधान सचिव या डीसी व एसपी क्यों न हो. जो गलत करेंगे उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. देवघर में शिक्षक नियुक्ति में हुई गड़बड़ी पर सीएम ने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने जांच कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी की जांच में कोई अधिकारी या नेता दायरे में क्याें न हो उसे दंडित कर कार्रवाई की जायेगी.
पांच लाख डोभा बनेगा : उन्होंने कहा : दो महीने पानी व बिजली की समस्या विश्व स्तर पर होती है. जल संचय केवल सरकार नहीं, बल्कि सब की जिम्मेदारी है. सरकार इसे झारखंड में आंदोलन का रूप देगी. कृषि विभाग से एक माह में एक लाख डोभा बनायेगी. पूरे वित्तीय वर्ष में कुल पांच लाख डोभा बनाने का लक्ष्य है. निजी के अलावा मनरेगा से भी 50 हजार तालाब बनाया जायेगा.
गोड्डा व पांकी में विकास कार्य की होगी जीत
सीएम ने गोड्डा व पांकी उपचुनाव के बारे में कहा कि दोनों सीट पर विकास कार्य की जीत होगी. इस राज्य में अब तोड़ने व विभाजन की राजनीति नहीं चलेगी. तोड़ने की राजनीति करने वालों को जनता नकार देगी. जनता विकास चाहती है. भाजपा केवल विकास की राजनीति करती है. इसलिए दोनों सीट पर भाजपा व विकास के पक्ष में लोग अपना मतदान करेंगे. इस मौके पर श्रम मंत्री राज पलिवार व 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष नवलकिशोर राय समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें