इस अवसर पर मंत्री ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया. सम्मानित होने वालों में हर्षित श्रीवास्तव-224, राजरानी -2233, अविनाश कुमार-201, सौरभ कुमार-175, विपुल रंजन139, मनीष गौरव 137, जयराज झा-136, अभिषेक झा-135, हेमंत कु प्रभाकर-134, संदीप कु मंडल-127, दीपक कु राय -123, सृष्टि सिंह -114, रश्मि-112, अम्बिकेश रमण-110, मनीष गुप्ता-99, अजीत कु मांझी(एसटी)-93, श्वेता कुशवाहा(ओबीसी)-73 शामिल थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में वीजीपीटी के फिजिक्स हेड रवि शंकर, मैथ्स के हेड मणिकांत पाठक और कैमिस्ट्री हेड विकास विश्वास, प्रदीप सिंह देव सहित संस्थान के कई सदस्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जेइइ मेंस के सफल प्रतिभागी को मंत्री सीपी सिंह ने किया सम्मानित
देवघर. वीजीपीटी क्लासेस के सभागार में जेइइ मेंस के सफल प्रतिभागियों को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने सम्मानित किया. इस अवसर पर सफल प्रतिभागी जो मौजूद थे उन्हें और जो उपस्थित नहीं थे, उनके अभिभावकों ने पुरस्कार ग्रहण किया. इस अवसर पर मंत्री ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया. सम्मानित होने वालों में हर्षित श्रीवास्तव-224, […]
देवघर. वीजीपीटी क्लासेस के सभागार में जेइइ मेंस के सफल प्रतिभागियों को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने सम्मानित किया. इस अवसर पर सफल प्रतिभागी जो मौजूद थे उन्हें और जो उपस्थित नहीं थे, उनके अभिभावकों ने पुरस्कार ग्रहण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement