28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजला महिला कॉलेज में वाद-विवाद प्रतियोगिता

देवघर: रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में ‘भारत में प्रजातंत्र का भविष्य’ विषय पर अंतर महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता का उदघाटन प्राचार्या डॉ नीरजा दुबे ने किया. इस कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में बाजला कॉलेज से राजलक्ष्मी, अनुश्रुति, नेहा, काजल, पूजा, एएस कॉलेज से वैशाली कुमारी, सुमन कुमार झा, […]

देवघर: रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में ‘भारत में प्रजातंत्र का भविष्य’ विषय पर अंतर महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता का उदघाटन प्राचार्या डॉ नीरजा दुबे ने किया. इस कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में बाजला कॉलेज से राजलक्ष्मी, अनुश्रुति, नेहा, काजल, पूजा, एएस कॉलेज से वैशाली कुमारी, सुमन कुमार झा, देवघर कॉलेज से मधु केशरी, डॉ जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज जसीडीह से पवन कुमार, आर्या उपाध्याय, प्रियांशु कुमारी, मधुपुुर कॉलेज से पंकज कुमार राय तथा अजय कुमार ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने विषय के पक्ष और विपक्ष में अपना विचार दिया.
इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में बाजला महिला कॉलेज का दबदबा रहा. क्योंकि प्रथम और द्वितीय दोनों स्थान पर इसी कॉलेज की छात्राएं रहीं. प्रथम स्थान पर अनुश्रुति व काजल और द्वितीय स्थान पर राजलक्ष्मी व पूजा कुमारी रहीं. जबकि तीसरे स्थान पर मधुपुर कॉलेज मधुपुर के छात्र अभय और पंकज रहे.
सभी विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्या ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ किसलय सिन्हा, डॉ रीता राय, प्रो प्रीति प्रसाद, डॉ सुचिता कुमारी, प्रो रेखा कुमारी गुप्ता, ममता कुजुर, डॉ उषा बासुरी, जुगनू कुमारी सिंह तथा सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी भूमिका निभायी. निर्णायक की भूमिका में देवघर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ सुंदर चरण मिश्र, बाजला कॉलेज के राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ शेषनाथ राय तथा मधुपुर कॉलेज के अंग्रेजी के प्राध्यापक अरविंद कुमार झा थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें