शुक्रवार को पत्तरबोनमा जंगल के समीप पुलिस की टीम छापेमारी करने भी पहुंची, लेकिन जंगल की आड़ लेकर साइबर ठग बस्ती की ओर भाग निकले. पुलिस ने जंगल से सिम व दूसरे राज्य का एटीएम भी बरामद किया है.
बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ पुलिस की साइबर सेल नेटवर्क सर्च मशीन के जरिये साइबर ठगों को लगातार पता लगा रही है. जिस क्षेत्र से एक ही दिन अलग-अलग राज्यों में फोन कॉल्स होते हैं, उसी आधार पर पुलिस की टीम लोकेशन लेकर उक्त स्थल तक पहुंच जाती है. पिछले दिनों नेटवर्क सर्च मशीन के जरिये ही छत्तीसगढ़ पुलिस ने एडीजे के खाते से पैसा उड़ाने के आरोप में घोरमारा के भानू को घर से गिरफ्तार कर लिया था.