जसीडीह: रेल प्रशासन की अनदेखी के कारण देवघर के यात्री कोलकाता जसीडीह देवघर ट्रेन सुविधा से वंचित हो रहे हैं. यात्रियों की मांग एवं जनप्रतिनिधि की पहल पर रेल प्रशासन ने बीते वर्ष से कोलकाता से जसीडीह देवघर तक पैसेंजर ट्रेन चलायी.
लेकिन ट्रेन के परिचालन को लेकर समुचित व्यवस्था के अभाव में यह ट्रेन कई माह से चार-पांच दिन छोड़ कर देवघर स्टेशन तक न लाकर जसीडीह स्टेशन से कोलकाता के लिए खुलवायी जा रही है. इसके कारण देवघर से कोलकाता आवागमन करने वाले यात्रियों को परेशानी के साथ-साथ आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है. जबकि यात्रियों ने रेल प्रशासन से मांग किया है कि ट्रेन को देवघर स्टेशन प्रतिदिन लाया जाया और खुलवाया जाय.
तकनीकी असुविधा के कारण ट्रेन देवघर नहीं आ पाती देवघर स्टेशन प्रबंधक केदार साह ने बताया कि तकनीकी व कुहासा के कारण ट्रेन प्रति-दिन देवघर स्टेशन नहीं आ पा रही है. उन्होंने कहा कि कोलकाता जसीडीह देवघर ट्रेन को जसीडीह तक इलेक्ट्रिक इंजन लेकर आता है. यहां से जिस ट्रेन को दुमका लेकर डीजल इंजन जाता है वही इंजन कोलकाता जसीडीह देवघर ट्रेन को देवघर लेकर आता है. लेकिन इस ट्रेन के विलंब से चलने पर दुमका ट्रेन के समय भी प्रभावित हो जाता है. इसके कारण जब कोलकाता ट्रेन एक घंटा विलंब से जसीडीह पहुंचती है तो आसनसोल कंट्रोल ने इस ट्रेन को जसीडीह से वापस कोलकाता चलाने का निर्देश दिया है.