जसीडीह : जसीडीह स्टेशन से हर दिन सैकड़ों यात्री आवाजाही करते हैं. इसके बावजूद स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी है. आये दिन यात्रियों के साथ ट्रेनों, प्लेटफाॅर्म, न्यू सर्कुलेटिंग एरिया समेत आसपास के क्षेत्रों में अपराधी घटना काे अंजाम देकर भागने में कामयाब हो जाते हैं. यात्रियों को कहना है कि रात्रि के समय में अगर स्टेशन पर मजबूरी में भी कुछ समय बिताना पड़े, तो एक नंबर प्लेटफाॅर्म ही एक मात्र सहारा है.
अन्य प्लेटफाॅर्म पर समय बिताना खतरे से खाली नहीं है. स्टेशन के चारों ओर रात में अपराधी घूमते रहते हैं. स्टेशन परिसर में आरपीएफ और जीआरपी की मौजूदगी के बावजूद यात्री अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं. स्टेशन से अक्सर यात्रा करने वाले कुछ यात्रियों का कहना है कि रात में सिर्फ एक नंबर प्लेटफार्म पर सुरक्षा बल गश्ती करते नजर आते हैं,जबकि दो, तीन, चार और पांच नंबर प्लेटफार्म पर सुरक्षा गश्ती न के बराबर होती है.
एक वर्ष पूर्व ही स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने को लेकर आसनसोल डिविजन के वरीय पदाधिकारी द्वारा जांच की गयी थी. लेकिन आज तक एक भी कैमरा नहीं लगा. साथ ही स्टेशन के मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर भी नहीं लगाया गया है.