देवघर : जसीडीह-चौपा मुख्य पथ स्थित बेलागान के पास इन दिनों निर्माणाधीन सड़क के घटिया कार्य की पोल खुल रही है. एक तरफ सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, वहीं दूसरी ओर सड़क उखड़ता जा रहा है. करीब 12 करोड़ की लागत से बन रही सड़क का प्री मिक्सींग का कार्य इन दिनों चल रहा है.
विभाग है कि सड़क निर्माण को जल्द पूरा करवाना चाहती है इस कारण गुणवत्ता की अनदेखी हो रही है. जब विभाग जानता है कि अधिक ठंड होने से अलकतरा-मेटेरियल को नहीं पकड़ता है तो ऐसे में धड़ल्ले से निर्माण कार्य क्यों कराया जा रहा है.
विभाग इसकी मॉनिटरिंग करने के बजाये मरम्मत करने का आदेश देकर खानापूर्ति कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार नयी सड़क उखड़ने की खबर जब विभागीय अफसर को लगी तो उन्होंने रिपेयरिंग का आदेश दिया. लेकिन रिपेयरिंग होने के बाद भी सड़क सुधर नहीं रही है. रविवार को फिर वही स्थिति हो गयी.