मधुपुर: रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत जामताड़ा व बोदमा हॉल्ट के बीच शनिवार को रेलवे पटरी दो जगहों पर टूटी पायी गयी. समय रहते इसका पता लग जाने के कारण बड़ा हादसा टल गया. ढ़ाई घंटे के अंतराल में ही दो जगहों पर पटरी टूटने से रेल महकमे में हड़कंप मच गया.
जानकारी के अनुसार, जामताड़ा व बोदमा हॉल्ट के बीच रेलवे पोल संख्या 249/32 के पास 3:15 बजे टूटे हुए रेलवे ट्रैक पर ट्रैकमैन की नजर पड़ी. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना जामताड़ा स्टेशन प्रबंधक को दी. स्टेशन प्रबंधक ने डाउन रेलवे ट्रैक पर तत्काल परिचालन रोक दिया. इसके बाद 3:22 बजे से डाउन लाइन की ट्रेनों को जामताड़ा व इससे पूर्व के स्टेशनों पर ही रोक दिया गया. ट्रैक की मरम्मत के बाद सुबह पांच बजे आवागमन शुरू हुआ. इसके कुछ ही देर बाद पुन: जामताड़ा व बोदमा के बीच पोल संख्या 249/16-14 के पास रेलवे ट्रैक टूटा हुआ पाया गया. ट्रैकमैन की सूचना पर सुबह 7:15 से 8:25 बजे तक डाउन ट्रैक पर रेल परिचालन बंद कर दिया गया तथा मरम्मत किया गया.
कौन-कौन सी ट्रेन हुई प्रभावित
जिस समय रेलवे ट्रैक की मरम्मती की जा रही थी. इस दौरान मधुपुर से 4 :05 बजे पूर्वाचल एक्सप्रेस खुली थी. इसके अलावा 3:15 बजे दानापुर-हावड़ा सुपरफास्ट, 6 :45 बजे झाझा-गुवाहाटी एक्सप्रेस व 7 : 35 बजे बैद्यनाथधाम-आसनसोल इएमयू सवारी गाड़ी खुली थी. इन ट्रेनों को जामताड़ा व इससे पूर्व के स्टेशन पर रोक दिया गया है.
डेढ़ माह में पांचवीं घटना
मधुपुर रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे पटरी टूटना लगातार जारी है. पिछले डेढ़ माह में रेलवे पटरी के टूटने की यह पांचवीं घटना है.