19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मत्स्य विक्रेताओं को अनुदान पर मिलेगा सामान

देवघर: जिले के मछली विक्रेताओं के दिन फिरनेवाले हैं. मत्स्य निदेशालय झारखंड रांची की ओर से नये वित्तीय वर्ष में विक्रेताओं को दोहरी लाभ मिलनेवाली है. मुफ्त में दो जोड़े पोशाक व भारी सब्सिडी पर साइकिल व आइस बॉक्स मिलेगी. इस संबंध में जिला मत्स्य पदाधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि जिले के शहरी […]

देवघर: जिले के मछली विक्रेताओं के दिन फिरनेवाले हैं. मत्स्य निदेशालय झारखंड रांची की ओर से नये वित्तीय वर्ष में विक्रेताओं को दोहरी लाभ मिलनेवाली है. मुफ्त में दो जोड़े पोशाक व भारी सब्सिडी पर साइकिल व आइस बॉक्स मिलेगी.

इस संबंध में जिला मत्स्य पदाधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घुम-घुम कर मछली बेचने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए साइकिल, ब्रांडेड आइस बॉक्स व वरदी मिलेगा. विभाग द्वारा मछली विक्रेताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए इस तरह की योजना समय-समय पर लागू की जाती है. मत्स्य विक्रेताओं को तकरीबन एक हजार रुपये तक का पोशाक मिलेगा.

दूर-दराज गांवों तक मछली बेचने के लिए एक साइकिल व मछली को सुरक्षित रखने के लिए एक ब्रांडेड आइस बाक्स की खरीद पर 75 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा. इसमें सामान की लागत अधिकतम सात हजार होनी चाहिए. बीपीएल श्रेणी में आने वाले को 75 प्रतिशत तथा अन्य श्रेणी के लिए 50 प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान है. इस योजना से लाभ उठाने के इच्छुक विभाग से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में लाभ ले चुके लाभुकों को चालू वित्तीय वर्ष में लाभ देय नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें