देवघर: स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत बेरोजगारों को बैटरी निर्माण व पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए शुक्रवार से पुरनदाहा में प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गयी. देवघर नगर निगम के आयुक्त अलोइस लकड़ा ने सेंटर का विधिवत उदघाटन किया.
पुरनदाहा स्थित सेंटर में सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड इप्लॉइमेंट प्रमोशन के तहत बेरोजगारों को बैटरी निर्माण का पूर्ण प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही पर्सनालिटी डेवलपमेंट का कोर्स पूरा कराया जायेगा.
नगर आयुक्त ने बताया कि स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार कार्यक्रम के माध्यम से बेरोजगारों को प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाया जायेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरी तरह नि:शुल्क है. कार्यक्रम में वार्ड पार्षद सुमन पंडित, कार्यपालक अभियंता राजेंद्र रजक, कनीय अभियंता मुकुल कुमार, एसजेएसआरवाइ के प्रभारी शिव शंकर झा, कम्यूनिटी आर्गेनाइजर अलका सोनी आदि उपस्थित थे.