मधुपुर: आखिरकार 22 वर्षो बाद मधुपुर अनुमंडल को अपना भवन नये वर्ष में मिलने जा रहा है. विभागीय सूत्रों के अनुसार, जनवरी तक नये भवन का उदघाटन होने की संभावना है. 16 जनवरी 1992 को मधुपुर अनुमंडल का उदघाटन एकीकृत बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने किया था.
इसके बाद से ही पीडब्ल्यूडी विभाग के डाकबंगला के चार कमरों में एसडीओ व एसडीपीओ समेत अनुमंडल स्तरीय कई कार्यालय चल रहा है. वर्ष 2004 में इन कार्यालयों के भवन के लिए करीब पौने दो करोड़ की लागत से कंबाइंड बिल्डिंग का शिलान्यास तत्कालीन रेलमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. करीब ग्यारह वर्ष में यह कार्यालय अब बन कर तैयार हो गया है.
मिलेगा आइटीआइ कॉलेज
अनुमंडल क्षेत्र के चेतनारी मौजा में बने आइटीआइ भवन बनकर तैयार है. भवन का उदघाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने किया था. लेकिन पढ़ाई का सत्र प्रारंभ नहीं किया जा सका. नये वर्ष से मधुपुर में आइटीआइ की पढ़ाई प्रारंभ होने की संभावना है.
होगा पावर ग्रिड
दशकों से बिजली की समस्या से जुझ रहे मधुपुर वासियों को नव वर्ष के अप्रैल माह में विद्युत सब ग्रिड स्टेशन का तोहफा मिलेगा. एलएंडटी कंपनी द्वारा प्रखंड के पहाड़पुर में उक्त ग्रिड का निर्माण कराया जा रहा है. उपभोक्ताओं को जल्द ही एक-एक घंटे की रोटेशन वाली बिजली से छुटकारा मिल जायेगा.
गेस्ट हाउस की सुविधा
मधुपुर अनुमंडल मुख्यालय में अब तक कोई गेस्ट हाउस नहीं था. अतिथिशाला का निर्माण कार्य दिसंबर माह से प्रारंभ किया गया है. नये वर्ष में अतिथिशाला भी बनकर तैयार हो जायेगा. इसके अलावा वर्षो से अधूरा पड़े जेल व लहरजोरी-मधुपुर मुख्य पथ निर्माण की भी पुनर्निविदा निकाली गयी है. जल्द ही इन दोनों योजनाओं पर भी इस वर्ष कार्य प्रारंभ हो जायेगा.