जसीडीह: केके बिल्डर के सात कर्मियों की रिहाई की सूचना फोन के माध्यम से सभी के परिजनों को जसीडीह थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने दी. सूचना मिलते ही मुक्त हुए जेठूटांड़ निवासी अनुज के परिजन वरुण कुमार चौधरी, शंभू चौधरी, पप्पू चौधरी व सुबोध चौधरी सबसे पहले जसीडीह थाना पहुंचे. पुत्र को देख पिता शंभू की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. इस दौरान अनुज के भी आंखें भर आयी. इसके बाद बारी-बारी से सभी के परिजनों का थाना पहुंचना जारी रहा.
तीन कर्मियों को घर छोड़ा पुलिस ने: राजेश, नुनदेव व अनुज जसीडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इन तीनों को पुलिस की निगरानी में गांव तक पहुंचाया गया. वहीं देर रात तक गांव में पुलिस भी रूकी रही. वहीं पुल निर्माण स्थल जसीडीह के बोढ़नियां स्थित डढ़वा नदी घाट पर भी पुलिस की डय़ूटी लगा दी गयी थी.
बाकी चार कर्मी को थाने में रखा पुलिस ने : अगवा कर्मियों में चार साधन पांडा, निताय पाइन व आलोक पात्रो पश्चिम बंगाल के हैं. वहीं पेंतरु उरांव झारखंड के लातेहार निवासी हैं. इन सभी को पुलिस ने थाने में ही रखा. पुलिस ने कहा इनलोगों के परिजनों को भी सूचना दी गयी है.