देवघर: पत्रकार विनय सिंह हमला मामले में सोमवार को नगर पुलिस ने माथाबांध निवासी रिशु नरौने, ललन कुंजीलवार व रघुनाथ रोड निवासी राकेश तिवारी के घर पर छापेमारी की.
छापेमारी अभियान में पुलिस को कुछ सफलता हाथ नहीं लग सकी. तीनों आरोपित अपने-अपने घर से फरार थे. पुलिस ने आरोपितों के परिजनों को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द इन लोगों को हाजिर करा दें, अन्यथा उनलोगों के खिलाफ इश्तेहार व कुर्की आदि निकाला जायेगा. इसके पूर्व नगर इंस्पेक्टर अजय सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया.
आसपास के लोगों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली. बताते चलें कि नगर थाना प्रभारी बिरजु गंझू सहित एएसआइ श्री राम व काफी संख्या में सशस्त्र बल शामिल थे. जानकारी हो कि बुधवार की रात कार्यालय से घर जाने के क्रम में तीन आरोपितों ने मिल कर विनय के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की थी. इस क्रम में उनलोगों ने पिस्टल के बट से प्रहार कर उसे घायल किया था और पांच हजार रुपये छिनतई भी कर ली थी. घटना में आरोपित रिशु की पहचान हो गयी थी.