मंगलवार को सिकदारडीह से जसीडीह चकाई मोड़ तक जायेगा जुलूस
देवघर/जसीडीह : बोढ़नियां डढ़वा नदी पुल निर्माण स्थल से केके बिल्डर्स के अपहृत सात कर्मियों को नक्सलियों के चंगुल से मुक्त नहीं कराया गया तो मंगलवार को ग्रामीण मौन जुलूस निकालेंगे. यह जुलूस सिकदारडीह गांव से निकलेगा, जो जसीडीह भ्रमण कर चकाई मोड़ पहुंचेगी.
वहां हनुमान मंदिर के समीप यह मौन जुलूस प्रार्थना सभा में तब्दील होगा. प्रार्थना सभा में शामिल ग्रामीण झारखंड सरकार से केके बिल्डर्स को निकाल बाहर करने की मांग करेंगे. मौन जुलूस में जसीडीह इलाके के कई गांवों के महिला, पुरुष व बच्चे शामिल होंगे.
इस संबंध में रविवार को सिकदारडीह गांव में अपहृत परिजनों की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुखिया संजय कुमार शर्मा समेत इलाके के कई गणमान्य के अलावे विभिन्न गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे. ग्रामीणों की बैठक में चर्चा हुई कि पुलिस का रवैया पूरे प्रकरण में समझ में नहीं आ रहा है. पुलिस द्वारा सिर्फ आईवाश एक्शन किया जा रहा है.
पुलिस कांबिंग ऑपरेशन का नाटक तो करती है किंतु जंगल को छूकर ही लौट आती है. जंगल में अंदर तक पुलिस नहीं जा पा रही है. अगर सही में पुलिस का ऑपरेशन चलता तो अपहृत मजदूर बरामद हो गये रहते.
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि घटना के छह दिन बाद एसपी ने पहुंच कर परिजनों से दो दिन का समय मांगा और बहुत जल्द अपहृतों को बरामद करने का आश्वासन दिया. उनके आश्वासन पर सभी उम्मीद लगाये बैठे हैं. बैठक में मानिकपुर, सिकदारडीह, बोढ़नियां, जूठूटांड़, माधोपुर आदि गांवों के लोग मौजूद थे.