22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर से हजारों कार्यकर्ता रांची रवाना

देवघर: रांची स्थित धुर्वा मैदान में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली में भाग लेने देवघर रेलवे स्टेशन से लगभग पांच हजार कार्यकर्ता रवाना हुए. 20 बोगी वाली ट्रेन ‘नमो एक्सप्रेस’ को गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने दस लाख रुपये में बुक किया था. हालांकि एक बोगी में […]

देवघर: रांची स्थित धुर्वा मैदान में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली में भाग लेने देवघर रेलवे स्टेशन से लगभग पांच हजार कार्यकर्ता रवाना हुए. 20 बोगी वाली ट्रेन ‘नमो एक्सप्रेस’ को गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने दस लाख रुपये में बुक किया था. हालांकि एक बोगी में 72 लोगों के ही बैठने की व्यवस्था थी. देवघर स्टेशन में कार्यकर्ताओं के लिए भोजन का पैकेट (पूड़ी, सब्जी व बुंदिया) व मिनरल वाटर प्रत्येक बोगी के लिए वितरित किया गया. कार्यकर्ताओं के नारेबाजी में नरेंद्र मोदी व निशिकांत दुबे छाये रहे. कार्यकर्ताओं में भारी संख्या में महिलाएं भी थी.

देवघर स्टेशन में कार्यकर्ताओं के लिए भोजन का पैकेट (पूड़ी, सब्जी व बुंदिया) व मिनरल वाटर प्रत्येक बोगी के लिए वितरित किया गया. कुछ देर तो भोजन का पैकेट लेने के लिए कार्यकर्ताओं में ही अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. बाद में व्यवस्थापकों ने मोरचा संभाला. रात्र करीब 9: 10 बजे ट्रेन देवघर स्टेशन से खुली, उसके बाद जसीडीह स्टेशन में भी लगभग पांच हजार कार्यकर्ता ट्रेन पर सवार हुए. जबकि शंकरपुर, मथुरापुर व मधुपुर में भी हजारों कार्यकर्ता ट्रेन पर सवार हुए. नमो एक्सप्रेस सुबह सात बजे हटिया स्टेशन पहुंचेगी. हटिया स्टेशन में ही सांसद निशिकांत दुबे कार्यकर्ताओं का स्वागत करेंगे.

इसके बाद कार्यकर्ता हटिया स्थित रेलवे के मैदान में निर्मित अस्थायी शौचालय व स्नानगार में फ्रेश होंगे. व्यवस्था में राकेश रंजन बुलबुल, देवता पांडेय, मुकेश पाठक, नारायण दास, संतोष उपाध्याय, पप्पू राव, संजय गुप्ता, मिथिलेश वाजपेयी समेत कई कार्यकर्ता थे.

रैली में देवघर, सारवां, मोहनपुर व सोनारायठाढ़ी के अलावा जरमुंडी, सरैहायाट व पौड़ैयाहाट से भी कार्यकर्ताओं का जत्था शामिल था.

झलकियां पल-पल की

शात छह बजे से ही देवघर स्टेशन पहुंचने लगे कार्यकर्ता

सात बजे आयी ट्रेन

ट्रेन आते ही आनन-फानन में बोगी में घुसने लगे लोग

सीटों पर जगह लेने के लिए रही अफरा-तफरी

सरैयाहाट व पौड़ेयाहाट के कार्यकर्ता बस से आये स्टेशन

झंडे के साथ पहुंच रहा था कार्यकर्ताओं का जत्था

ठंड में वृद्धों की भी थी भारी भीड़

प्रखंडों से आने वाले अध्यक्ष अपने एक-एक कार्यकर्ता को एकजुट करने में थे

कई यात्री भी रैली के ट्रेन पर हुए सवार

कोच प्रभारी भोजन का पैकेट व पानी की व्यवस्था में लगे रहे

पैकेट लेकर भाग रहे एक कार्यकर्ता को दौड़कर पकड़ा

महिला बोगी की नहीं थी अलग व्यवस्था

पैकेट बांटने में हुई देरी, डेढ़ घंटा विलंब से खुली ट्रेन

बार-बार होता रहा एनाउंसमेंट

ट्रेन को नरेंद्र मोदी व निशिकांत के बैनर से पाट दिया गया था

लगता रहा नरेंद्र मोदी व निशिकांत का नारा

9:10 में खुली नमो एक्सप्रेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें