देवघर: मधुपुर प्रखंड स्थित गोबिंदपुर पंचायत के कुर्मीडीह गांव में बांध जीर्णोद्धार का कार्य करने वाले मनरेगा मजदूरों का आमरण-अनशन 10 जनवरी से करेंगे. मनरेगा मजदूरों के प्रतिनिधि शशि दास ने डीसी राहुल पुरवार को ज्ञापन सौंपकर इसकी सूचना दी.
कुर्मीडीह में 2008 में लघु सिंचाई विभाग से मनरेगा के तहत बांध जीर्णोद्धार का कार्य मजदूरों ने किया था लेकिन मजदूरों का भुगतान बकाया रह गया था. मजदूरों ने इसकी शिकायत लोकायुक्त (रांची) से की थी. लोकायुक्त ने मामले को मनरेगा लोकपाल (देवघर) के पास भेज दिया. मनरेगा लोकपाल ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया.
लेकिन भुगतान नहीं हो पाया. 12 दिसंबर को मनरेगा मजदूरों ने विरोध में लघु सिंचाई विभाग के कार्यालय का ताला जड़ा था, इस दौरान विभाग के अभियंताओं द्वारा जल्द भुगतान कराने के आश्वासन दिया गया. फिर भी भुगतान नहीं हुआ.