Advertisement
बिना अनुमति के रांगा मोड़ पर प्रतिमा स्थापित
प्रतिमा लगने के बाद निगम के सीइओ की शिकायत पहुंची नगर थाना छानबीन के लिए घटनास्थल पर गयी पुलिस, प्रतिमा लगाने वाले को किया चिह्नित देवघर : नगर थानांतर्गत रांगा मोड़ के समीप बिना अनुमति के एक प्रतिमा स्थापित करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में जानकारी होते ही नगर निगम के आयुक्त […]
प्रतिमा लगने के बाद निगम के सीइओ की शिकायत पहुंची नगर थाना
छानबीन के लिए घटनास्थल पर गयी पुलिस, प्रतिमा लगाने वाले को किया चिह्नित
देवघर : नगर थानांतर्गत रांगा मोड़ के समीप बिना अनुमति के एक प्रतिमा स्थापित करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में जानकारी होते ही नगर निगम के आयुक्त द्वारा अवैध रूप से प्रतिमा स्थापित करने की शिकायत नगर थाने को भेजी गयी. शिकायत में जिक्र है कि प्राप्त सूचनानुसार निगम क्षेत्र के रांगा मोड़ चौक पर बिना अनुमति के कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से प्रतिमा स्थापित की जा रही है. शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और तुरंत रांगा मोड़ पहुंची. पुलिस ने पाया कि उक्त चौक पर प्रतिमा स्थापित हो गयी है.
वहां प्रतिमा ढंकी हुई थी, लेकिन आसपास में कोई नहीं था. प्रतिमा के नीचे एक प्लेट भी लगा था जिस पर वीर शिरोमणि बिजली पासी लिखा हुआ था. आसपास के लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि एक पूर्व अधिकारी ने अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर उक्त प्रतिमा को लगवाया है.
पुलिस द्वारा प्रतिमा लगाने वाले को चिह्नित कर सूचना वरीय पदाधिकारियों को भेज दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. इस संबंध में अब तक थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हो सका है. पुलिस फिलहाल कुछ बोलने से बच रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement