देवघर: शिवगंगा तट स्थित पंडित बीएन झा विद्यालय परिसर में पुरोहित समाज की आमसभा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज ने की. बैठक में पूर्व मेयर राजनारायण खवाडे को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था. बैठक में मुख्य रुप से पूर्व मेयर की मध्यस्थता में विभिन्न मुद्दाेें पर चर्चा की गयी.
आपसी सहमति से दोनों पक्षों के द्वारा सुलह कर बासंती मंडप की जमीन पर भास्कर भवन व बड़ा बाजार स्थित बाजला वस्त्रालय की जमीन पर शंभू धाम नामक भवन बनाने पर सहमति बनी. बैठक के अंत में सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने पांच अप्रैल को तय नगर गमाली पूजा को सफल बनाने के लिए नगर के युवाओं को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की. इस अवसर पर सभा के वरीय पदाधिकारियों के अलावा पुरोहित समाज के लोग माैजूद थे.