देवघरः मोहनपुर थाना के डुमरथर गांव में शाम चार बजे बारिश व आंधी के दौरान वज्रपात से 55 वर्षीय सुखदेव यादव की मौत हो गयी. रूपचंद्र महतो के पुत्र सुखदेव यादव खेत में शौच करने गये थे, इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गये. परिजनों ने उन्हें डॉक्टर के पास ले गये. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
घटना की सूचना मिलने पर जिप सदस्य भूतनाथ यादव, बीडीओ परितोष ठाकुर, निमायचंद्र राउत व रंजीत यादव पहुंचे. बीडीओ ने मृतक के परिजनों को दस हजार रुपये का चेक सौंपा. सुखदेव को एक पुत्र व दो पुत्री है. बीडीओ ने कहा कि मृतक के परिजनों को आपदा राहत के तहत एक लाख रुपये का मुआवजा दिलाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जायेगा.
रघुनाथपुर में आंधी से कई घर उजड़े
शाम में तेज आंधी से रघुनाथपुर गांव में काफी नुकसान हुआ. आंधी से कई घर उजड़ गये व कई पेड़ गिर पड़े. आंधी की तबाही से लोग अपने-अपने घरों से निकल गये. कई लोगों के घर के ऊपर पेड़ गिर गये. कई बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गये. हालांकि घटना में जान-माल की क्षति नहीं हुई. घटना में अकाबुल मियां, जसीर मियां, इशहाक मियां, जियासुद्दीन, नियामसुद्दीन, जमरुद्दीन, युसूफ, लतीफ व हकीम मियां के घर को नुकसान हुआ है.