इस कारण उसके रुपये की निकासी नहीं हो सकी. पीड़ित का कहना है कि साइबर अपराधियों ने एटीएम के बटन में कुछ डाल रखा था जिससे बटन फिक्स हो गया था.
इस दौरान अपराधियों ने पीड़ित को ज्यादा समय लेने का दबाव बनाते हुए मशीन खाली करने को कहा. उसके जाते ही उसने पैसे की निकासी कर ली. घटना को लेकर उपभोक्ता ने जसीडीह थाना को आनलाइन शिकायत आवेदन दिया है. इस बाबत जसीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि उसे मामले की जानकारी मिली है, लेकिन कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुआ है.