रढ़िया स्थित चांदन नदी में पुल के शिलान्यास के बाद सांसद ने कहा कि 2013 में रढ़िया के चांदन नदी पर पहला पुल बना और अब चार किलोमीटर के दायरे में दो अन्य पुल भी बनेंगे. सुदूर क्षेत्रों में विकास करना मेरी प्राथमिकता रही है. वहीं देवघर प्रखंड के केनमनकाठी व मधुपुर प्रखंड के फागो नदी पर पथरिया-चोरकठ्ठा नदी में पुल व मंझियाना में पर्यटन कॉम्प्लेक्स का भी सांसद व विधायक ने शिलान्यास किया. रढ़िया में शिलान्यास के मौके पर मुखिया राजकिशोर यादव, पंस सदस्य चंद्रशेखर यादव, पप्पू राव, विभूति झा, केडी चौधरी, राजकिशोर गुप्ता व मनोहर मंडल आदि थे.
Advertisement
सुदूर क्षेत्रों में विकास मेरी प्राथमिकता : सांसद
देवघर/जसीडीह: जिले के तीन प्रखंडों में कुल सात पुलों का शिलान्यास सोमवार को सांसद निशिकांत दुबे व विधायक नारायण दास ने किया. इसमें मोहनपुर में पांच, देवघर व मधुपुर में एक-एक पुल है. वहीं अन्य पुलों का शिलान्यास कार्यक्रम मधुपुर में पेट्रोल पम्प कर्मी की हत्या के कारण टाल दी गयी. पीएजीएसवाइ के तहत आरइओ […]
देवघर/जसीडीह: जिले के तीन प्रखंडों में कुल सात पुलों का शिलान्यास सोमवार को सांसद निशिकांत दुबे व विधायक नारायण दास ने किया. इसमें मोहनपुर में पांच, देवघर व मधुपुर में एक-एक पुल है. वहीं अन्य पुलों का शिलान्यास कार्यक्रम मधुपुर में पेट्रोल पम्प कर्मी की हत्या के कारण टाल दी गयी. पीएजीएसवाइ के तहत आरइओ से इन सात पुलों के निर्माण में करीब 26 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
वहीं देवघर प्रखंड में आरइओ के कार्यपालक अभियंता एके सिंह, मुखिया अमरनाथ दास, पंस सदस्य दिलीप दास, राकेश रंजन, रूपेश पाठक, मिथिलेश यादव, हरी किशोर सिंह, अरविन्द कुमार, ओंकार दास, मनोज वर्णवाल व अनिल दास आदि थे.
यहां हुआ शिलान्यास
मोहनुपर : पाथर-गोबरदाहा, तिलैया मंझियाना, भंगिया पहाड़ी, बैजूडीह व रढ़िया.
देवघर : केनमनकाठी
मधुपुर : पथरिया-चोरकठ्ठा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement