27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्राइम: घर से निकला था बाजार चौक घूमने युवक की मौत, हत्या का लगाया आरोप

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के लोढ़ीबरन गांव निवासी उमेश यादव (18) की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के शव को सदर अस्पताल पहुंचा दिया गया. हालांकि इस संबंध में मृतक के पिता ब्रह्मदेव यादव द्वारा नगर पुलिस को दिये बयान में हत्या का आरोप लगाया गया है. मामले […]

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के लोढ़ीबरन गांव निवासी उमेश यादव (18) की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के शव को सदर अस्पताल पहुंचा दिया गया. हालांकि इस संबंध में मृतक के पिता ब्रह्मदेव यादव द्वारा नगर पुलिस को दिये बयान में हत्या का आरोप लगाया गया है. मामले में ब्रह्देव ने अपने गांव के ही नरेश यादव के पुत्र मंगल यादव को आरोपित बनाया है. पुलिस को दिये बयान में ब्रह्देव ने कहा है कि गुरुवार को करीब 10 बजे मंगल उसके घर पर आया और बाजार चौक पर घूमने जाने की बात कह उमेश को बुलाकर ले गया. दोनों उसके ही प्लेटिना बाइक से निकले थे.
शाम तक नहीं लौटने पर खोजबीन करने लगे. इसी क्रम में ब्रह्देव के मोबाइल पर कॉल आया कि उमेश का एक्सीडेंट हो गया है, इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया है. इसी सूचना पर वे परिजनों के साथ अस्पताल आये तो देखा कि पुत्र उमेश मृत हालत में स्ट्रेचर पर पड़ा हुआ है. कान से खून बह रहा था और बाइक गायब थी. उनका दावा है कि उमेश की मौत दुर्घटना में नहीं हुई है.

मंगल ने ही उसे मार कर अस्पताल पहुंचा दिया और उसे सूचना देकर भाग गया. बयान में यह भी जिक्र है कि कुछ दिन पूर्व पत्नी को मंगल की मां के साथ बकझक हुआ था. उसी वक्त मंगल ने पत्नी को देख लेने की बात कही थी. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया. वहीं मृतक के पिता ब्रह्देव के बयान को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मोहनपुर थाना भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें