जानकारी इकट्ठा किया. दंडाधिकारी ने बताया कि लिपिक से संबंधित पदस्थापना विवरणी सहित सर्विस बुक, नियुक्ति पत्र आदि की कॉपी उपलब्ध कराने का अनुरोध डीइओ से किया. कहा कि जांच के सिलसिले में लगातार कार्यालय आ रहा हूं. लेकिन, लिपिक ही नदारद रह रहे हैं. इसलिए पत्र लिखकर संबंधित कागजातों की मांग की जायेगी. सभी कागजात एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराना होगा. कार्यपालक दंडाधिकारी ने बताया कि लिपिक पर साइंस कीट की खरीदारी में कमीशन खोरी एवं भ्रष्टाचार का आरोप है.
Advertisement
जांच: साइंस किट सप्लाई में अनियमितता का मामला, कार्यपालक दंडाधिकारी ने खंगाला लिपिक का रिकार्ड
देवघर: जिला शिक्षा पदाधिकारी, देवघर कार्यालय के लिपिक सोमनाथ बनर्जी पर साइंस किट सप्लाई मामले में कमीशनखोरी एवं अनियमितता की जांच के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष सोमवार को डीइओ कार्यालय पहुंचे. कार्यपालक दंडाधिकारी ने करीब एक घंटे तक कार्यालय में लिपिक से संबंधित कई फाइलों को खंगाला. जानकारी इकट्ठा किया. दंडाधिकारी ने बताया कि लिपिक […]
देवघर: जिला शिक्षा पदाधिकारी, देवघर कार्यालय के लिपिक सोमनाथ बनर्जी पर साइंस किट सप्लाई मामले में कमीशनखोरी एवं अनियमितता की जांच के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष सोमवार को डीइओ कार्यालय पहुंचे. कार्यपालक दंडाधिकारी ने करीब एक घंटे तक कार्यालय में लिपिक से संबंधित कई फाइलों को खंगाला.
अबतक की जांच से यह खुलासा हुआ है कि लिपिक अपने कार्यकाल में सर्वाधिक समय देवघर में गुजारा है. उनका तबादला सिर्फ कागज पर दौड़ लगाता रहा. नियमत: सरकारी सेवक तीन वर्ष तक ही एक जगह पर कार्य कर सकते हैं. लेकिन, सभी नियमों को ताक पर रख कर काम किया गया है.
क्या है मामला
झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ सचिव अरविंद कुमार सिंह ने प्रमंडलीय निगरानी कोषांग को अवगत कराया था कि नियम के विरूद्ध सभी कोटि के हाइस्कूलों में साइंस किट की आपूर्ति डीइओ कार्यालय के लिपिक सोमनाथ बनर्जी द्वारा दबाव में किया गया था. साइंस किट की खरीदारी के लिए किसी भी स्कूलों में प्रबंध समिति की बैठक नहीं हुई. न ही एनसीइआरटी द्वारा नामित फर्म को सामग्री क्रय के लिए कोई आदेश दिया गया. आपूर्ति की गयी सामग्री के वॉउचर में वैट एवं एनसीइआरटी लाइसेंस फी नहीं दर्शाया गया है. किराया भी निर्धारित दर से ज्यादा वसूल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement