Advertisement
मारपीट में गर्भवती को लगी गंभीर चोट, तनाव
विवाद . ओवरटेक करने को लेकर कहासुनी में दो पक्ष टकराये चितरा : शनिवार की देर शाम चितरा के गबड़ा पुल के पास ओवरटेक करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इस कदर गहरा गया कि पहले पक्ष के लोगों ने बोलेरो सवार दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर […]
विवाद . ओवरटेक करने को लेकर कहासुनी में दो पक्ष टकराये
चितरा : शनिवार की देर शाम चितरा के गबड़ा पुल के पास ओवरटेक करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इस कदर गहरा गया कि पहले पक्ष के लोगों ने बोलेरो सवार दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में बोलेरो में बैठी एक गर्भवती महिला के पेट में चोट लग गयी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची चितरा पुलिस ने गंभीर हालत में महिला को बोलेरो सवार लोगों के साथ इलाज के लिए आनन-फानन में भेजा. थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि जामताड़ा से बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आ रहे परवेज अंसारी, उनकी पत्नी व अन्य लोगों के साथ चितरा के हाटतल्ला निवासी नितेश साह के साथ ओवरटेक करने को लेकर कहासुनी गयी. चितरा के हाटतल्ला के पास पहुंचने पर नितेश साह समेत अन्य ने मिलकर बोलेरो में सवार लोगों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया व बोलेरो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जिससे बोलेरो में सवार पालोजोरी थाना क्षेत्र के कुशमाहा निवासी परवेज अंसारी की गर्भवती पत्नी रूबी खातून के पेट में चोट लग गई. सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दल बल के साथ पुलिस घटनास्थल पहुंची. जख्मी गर्भवती महिला को चितरा स्थित अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया. लेकिन डॉक्टर नहीं रहने पर तुरंत बड़जोरी स्थित एक निजी क्लिनिक पहुंचाया गया.
वहां डॉक्टर द्वारा जवाब दे देने के बाद बोलेरो गाड़ी भाड़ा कर बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना मिलने पर पालोजोरी थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव से सौ से अधिक की संख्या में युवक चितरा पहुंचे व आरोपियों के साथ मारपीट की योजना बना रहे थे. थाना प्रभारी द्वारा युवकों को कानून हाथ में लेने से मना करने व न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद युवक शांत हो गये. पुलिस ने आरोपित नितेश साह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement