वापसी में 25 मार्च को 08450 पटना-भुवनेश्वर 14.00 बजे पटना से चलेगी व अगले दिन भुवनेश्वर पहुंचेगी. यह ट्रेन डिवीजन के आसनसोल, चितरंजन और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. 08117 टाटा-दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन 22 मार्च को 22.35 बजे टाटा से खुलेगी जो अगले दिन दरभंगा पहुंचेगी.
वापसी में 08118 दरभंगा-टाटा ट्रेन 23 मार्च को 16.05 बजे दरभंगा से खुलेगी और दूसरे दिन टाटा तक पहुंचेगी. यह ट्रेन पूर्वी रेलवे प्रणाली पर चितरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें एसी टू टियर, एसी तृतीय श्रेणी, स्लीपर क्लास और सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच लगे है. 09633 अजमेर- कोलकाता होली स्पेशल ट्रेन अजमेर से 19 मार्च को 9:30 बजे खुलेगी जो दूसरे दिन 21.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी. 09634 कोलकाता- अजमेर होली स्पेशल 21 मार्च को 23.40 बजे कोलकाता से चलेगी व अगले दिन 08.00 बजे अजमेर पहुंचेगी. यह जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर आदि स्टेशनों पर रुकेगी.