23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों स्कूलों में एमडीएम बंद, प्रोपर मॉनिटरिंग की नहीं है व्यवस्था, छात्रों से दूर हो रही है एमडीएम की थाली

छात्रों को गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्कूलों से बच्चों को जोड़े रखने के लिए मध्याह्न भोजन कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. योजना कार्यक्रम का लाभ छात्रों को ठीक-ठीक मिले, इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने भी स्पष्ट निर्देश दिय हैं. इसके बावजूद देवघर के स्कूलों में नियमित रूप से मध्याह्न भोजन कार्यक्रम नहीं चलाया […]

छात्रों को गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्कूलों से बच्चों को जोड़े रखने के लिए मध्याह्न भोजन कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. योजना कार्यक्रम का लाभ छात्रों को ठीक-ठीक मिले, इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने भी स्पष्ट निर्देश दिय हैं. इसके बावजूद देवघर के स्कूलों में नियमित रूप से मध्याह्न भोजन कार्यक्रम नहीं चलाया जा रहा है.
देवघर : जिले में प्राइमरी व मिडिल स्कूलों की संख्या 2112 तथा नामांकित बच्चों की संख्या 2.66 लाख है. लेकिन, मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के नाम पर महज औपचारिकताएं पूरी की जा रही है. मेन्यू कार्ड के अनुसार न तो बच्चों को मध्याह्न भोजन मिल रहा है और न ही योजना की प्रोपर मॉनिटरिंग हो रही है. राशि व पर्याप्त संसाधन के अभाव में विभिन्न प्रखंडों के दर्जनों स्कूलों में मध्याह्न भोजन कार्यक्रम बंद रहता है. वर्तमान में देवघर, पालोजोरी, सारठ, देवीपुर प्रखंड में 50 से अधिक स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद पड़ा हुआ है. मानिटरिंग के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय देवघर में लगा दूरभाष संख्या 06432240301 भी पिछले एक पखवारे से खराब पड़ा है. हालांकि जिला कार्यालय के कर्मी मोबाइल पर योजना कार्यक्रम की जानकारी लेने का दावा करते हैं. विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए नौ फरवरी को जिले भर के स्कूलों को तीन करोड़ 61 लाख 80 हजार रुपये बैंक खाते में भेजा गया है. फिर भी स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद होने की शिकायत आम बात हो गयी है.
मेन्यू के अनुसार नहीं मिलता है भोजन
विभाग ने मध्याह्न भोजन योजना के मेन्यू में आंशिक संशोधन किया है. संशोधन के बाद मध्याह्न भोजन में सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को चावल, दाल व हरी सब्जी, मंगलवार को चावल, छोला या चना की सब्जी, बुधवार को भेज पुलाव हरी, सब्जी एवं सोयाबीन बड़ी अथवा चावल, दाल व हरी सब्जी एवं शनिवार को खिचड़ी, फ्राइ राइस (हरी सब्जी युक्त), सोयाबीन बड़ी, पालक युक्त, आचार व पापड़ देने का प्रावधान है.
मेन्यू है निर्धारित
योजना के तहत अल्प मध्यान्तर में सोमवार को एक उबला अंडा, एक सेव, केला, मंगलवार को मुढ़ी, अंकुरित चना एवं गुड़, बुधवार को एक उबला अंडा, केला, गुरुवार को दो बिस्कुट, शुक्रवार को एक उबला अंडा, एक संतरा, केला देने का प्रावधान किया गया है.
कुकिंग काॅस्ट में की गयी है वृद्धि
कक्षा एक से पांच तक के लिए काॅस्ट 3.69 रुपये एवं कक्षा छह से आठ तक का कुकिंग काॅस्ट 5.86 रुपये प्रति छात्र निर्धारित है. लेकिन, इसमें आंशिक संशोधन किया गया है. संशोधन के बाद कुकिंग कास्ट कक्षा एक से पांच तक के लिए 3.86 रुपये तथा कक्षा छह से आठ तक के लिए 5.78 रुपये निर्धारित किया गया है.
कहते हैं डीएसई
अगर मध्याह्न भोजन बंद है तो गंभीर बात है. स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई की जायेगी.
– सुधांशु शेखर मेहता, डीएसइ, देवघर
देवघर प्रखंड में कहां-कहां बंद है एमडीएम
जसीडीह अंचल के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गनवारायडीह, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गोंदलीटांड, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय साधुजोर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमाटांड, देवघर प्रखंड में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय महेशमारा, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ऊपर सिंघवा, प्राथमिक विद्यालय बसमता, प्राथमिक विद्यालय अजबरायडीह, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय काशीडीह, प्राथमिक विद्यालय भंडारकोला, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बाबूपुर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सुरातिलोना में मध्याह्न भोजन बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें