जिला तैलिक वैश्य समाज का वार्षिक सम्मेलन
देवघर : देवघर जिला तैलिक वैश्य समाज का 17वां वार्षिक सम्मेलन महेशमारा में हुआ. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद साह ने की. इसमें सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को समर्थन करने का निर्णय लिया गया.
इसके लिए 27 दिसंबर को रांची में आयोजित रैली में तैलिक समाज से भारी संख्या में युवा रांची जायेंगे. इसका नेतृत्व तैलिक समाज के प्रदेश महासचिव युवा प्रकोष्ठ दयानंद गुप्ता करेंगे. बैठक में तैलिक समाज का अपना धर्मशाला बनाने पर जोर दिया गया. मंच से संबोधित करते हुए बलदेव महतो, तालेश्वर महतो, शंकर महतो ने धर्मशाला निर्माण के लिए हर संभव मदद का भरोसा जताया.
वहीं तैलिक जाति को अति पिछड़ा जाति में शामिल करने की मांग की गयी. मंच संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ लक्ष्मण कुमार मंडल ने किया. इस अवसर पर डा विनोद कुमार मंडल, महादेव साह, महेंद्र मंडल, नकुल मंडल, कांग्रेस मंडल, महेंद्र प्रसाद साह, सूर्य नारायण मंडल, नंद किशोर साहू, निरंजन मंडल, मिथिलेश मंडल, गिरिधारी मंडल आदि उपस्थित थे.