देवघर : वेतन से असंतुष्ट डॉक्टरों को एम्स की तर्ज पर वेतन दिया जायेगा. इसके लिए सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. आगामी कैबिनेट की बैठक में डॉक्टरों के वेतन बढ़ोतरी के संबंध में सरकार की ओर से हरी झंडी मिल सकती है.
ये बातें परिसदन में झारखंड के स्वास्थ्य-सह ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा : डंडा चला कर डॉक्टरों से काम नहीं करवा सकते हैं. अच्छे डॉक्टर 60 हजार में नहीं मिल रहे हैं. इसलिए अच्छे डॉक्टर को लाने के लिए वेतन बढ़ोतरी की जा रही है.
पूरे राज्य में डॉक्टरों की कमी है. डॉक्टरों की संख्या व नर्स की कमी को शीघ्र बढ़ाया जायेगा. वहीं सदर अस्पताल देवघर को जिला अस्पताल का दर्जा दे दिया गया है. अस्पताल की स्थिति को सुधारने के लिए सरकार गंभीर है.